संसदीय समिति के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(1) संसदीय समिति अध्यक्ष के निर्देशन में कार्य करती है।
(2) संसदीय समिति अपना प्रतिवेदन सदन को अथवा अध्यक्ष एवं सचिवालय को प्रस्तुत करती है।
(3) संसदीय समिति अपना प्रतिवेदन प्रधानमंत्री को प्रस्तुत करती है।
(4) संसदीय समिति का अर्थ है सदन द्वारा नियुक्त अथवा चुनी गयी अथवा अध्यक्ष द्वारा नामित समिति।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
संसदीय समिति से तात्पर्य उस समिति से है, जो सभा द्वारा नियुक्त या निर्वाचित की जाती है अथवा अध्यक्ष द्वारा नाम-निर्देशित की जाती है और अध्यक्ष के निदेशानुसार कार्य करती है तथा अपना प्रतिवेदन सभा को या अध्यक्ष को प्रस्तुत करती है।
सर्वोच्च न्यायालय ने निम्न में से किस निर्णय में कहा है कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है?