Q. संविधान के किस संशोधन द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए आरक्षित दो सीटों को समाप्त कर दिया गया ?
(A) 108वाँ
(B) 100वाँ
(C) 102वाँ
(D) 104वाँ
Answer: D
जनवरी 2020 में, 126वें संविधान संशोधन विधेयक 2019 द्वारा भारत की लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एंग्लो-इंडियन आरक्षित सीटों को समाप्त कर दिया गया, जब इसे 104वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 के रूप में अधिनियमित किया गया।