Q. ‘केन्द्रीय उच्चभूमि’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(A) यह अरावली से घिरा है।
(B) इसका पश्चिमी भाग मालवा पठार है।
(C) यह दक्कन पठार का भाग है
(D) उपर्युक्त में से एक से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
प्रायद्वीपीय पठार (Peninsular Plateaus in Hindi) के सबसे उत्तरी भाग को केंद्रीय उच्चभूमि कहा जाता है। इस तरह के Plateau मुख्य रूप से नर्मदा नदी के उत्तर में पाए जाते हैं, जो पश्चिम में अरावली से घिरे हुए हैं, सतपुड़ा श्रेणी के दक्षिण में स्थित हैं।
भारत का मध्य उच्चभूमि दक्कन के पठार और भारत-गंगा के मैदानों के बीच स्थित एक बड़ी भूवैज्ञानिक संरचना और जैव-भौगोलिक क्षेत्र है, जिसमें विंध्य और अरावली पर्वतमाला और छोटा नागपुर और मालवा पठार सहित कई पर्वत श्रृंखलाएँ शामिल हैं।
BPSC TRE 3.0 March 15, 2024 Question Paper With Answer Key | BPSC TRE 3.0 Exam Analysis 2024