निम्नलिखित में से दीक्षा पोर्टल से सम्बन्धित कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकते हैं
(b) इस पोर्टल का प्रयोग केवल अध्यापकों द्वारा ही किया जा सकता है।
(c) राष्ट्रीय डिजिटल अवसंरचना को उनकी एन.सी.ई.आर.टी. पुस्तकों में दिए गये क्यू आर कोड को स्कैन के बाद ही एक्सेस किया जा सकता है।
(d) इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना पाठ्य गृहीतवं शेयर नहीं की जा सकती ।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कोड का उपयोग करके कीजिये :
कोड :
(A) कथन (a) तथा (b)
(B) कथन (c) तथा (d)
(C) कथन (a) तथा (C)
(D) कथन (b) तथा (d)
Answer: D