उच्च शैक्षणिक संस्थानों की शिक्षा मंत्रालय की अखिल भारतीय रैंकिंग (2025)

भारत के उच्च शैक्षणिक संस्थानों की वर्ष 2025 की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की अखिल भारतीय रैंकिंग केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 4 सितम्बर, 2025 को जारी की गई।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की यह रैंकिंग विगत 10 वर्षों से (वर्ष 2016 से) कराई जाती रही है। यह रैंकिंग 9 विभिन्न श्रेणियों (जैसे महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, चिकित्सकीय एवं प्रबंधन संस्थानों) और 8 विभिन्न विषय ज्ञान क्षेत्रों (Domain) के लिए जारी की गई है।

Also check: UPSC CSE Prelims Previous Years’ Topic Wise GS 1 Solved Paper 2013-2025 | IAS Pre 13 Years Solved Paper PDF

ओवरऑल श्रेणी में शीर्ष संस्थान

क्रमसंस्थान का नामस्थानमुख्य उपलब्धि
1भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रासप्रथम2019 से लगातार 7वाँ वर्ष जब इसे देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान माना गया।
2इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरुद्वितीययह संस्थान 2019 से लगातार दूसरे स्थान पर है, जबकि 2018 में यह ओवरऑल श्रेणी में पहले स्थान पर था।

Also, check: General Studies of India | General Knowledge NCERT MCQs PDF Download

इण्डिया रैंकिंग 2025 की मुख्य विशेषताएँ (डोमेन/श्रेणी के अनुसार)

श्रेणी/डोमेनप्रथम स्थान प्राप्त संस्थानलगातार शीर्ष पर रहने की अवधि
विश्वविद्यालय (Universities)इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरुलगातार 8वें वर्ष (2018 से 2025 तक)
इंजीनियरिंग (Engineering)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रासलगातार 10वें वर्ष (2016 से 2025 तक)
प्रबंधन (Management)इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबादलगातार 9वें वर्ष (2017 से 2025 तक)
चिकित्सा (Medical)अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्लीलगातार 8वें वर्ष (2018 से 2025 तक)
फार्मेसी (Pharmacy)नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (NIPER), मोहालीलगातार 7वें वर्ष (2019 से 2025 तक)
वास्तुकला (Architecture)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुरयह आईआईटी, रुड़की (जो 2018 से 2020 तक दूसरे स्थान पर था) को पीछे छोड़कर शीर्ष पर आया।
विधि (Law)नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इण्डिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरुलगातार 8वें वर्ष (2018 से 2025 तक)
दन्त चिकित्सा (Dental)अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्लीइस वर्ष शीर्ष स्थान पर। (इससे पूर्व चेन्नई का सविता इंस्टीट्यूट लगातार 3 वर्ष शीर्ष पर था)।
कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र (Agriculture)भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्लीलगातार तीसरे वर्ष शीर्ष पर।
मुक्त विश्वविद्यालय (Open University)इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्लीलगातार दूसरे वर्ष शीर्ष पर (2024 में शुरू हुई श्रेणी)।
इनोवेशन (Innovation)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास2024 में इस श्रेणी में IIT, कानपुर शीर्ष पर था।
राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय (State Public Universities)जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाताइस वर्ष शीर्ष पर। (पिछला वर्ष अन्ना विश्वविद्यालय शीर्ष पर था)।
कौशल श्रेणी (Skill)सिम्बायोसिस स्किल एण्ड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पुणेलगातार दूसरे वर्ष शीर्ष पर।
सतत् विकास लक्ष्य (SDG)(शीर्ष संस्थान का नाम स्पष्ट नहीं)यह श्रेणी इस वर्ष पहली बार शुरू की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top