40. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ? Which of the following is not a green house gas ? (A) मीथेन / Methane (B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन / Chlorofluorocarbon (C) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide (D) नाइट्रोजन / Nitrogen
उत्तर: (D) नाइट्रोजन / Nitrogen व्याख्या: नाइट्रोजन (N₂) ग्रीनहाउस गैस नहीं है। बाकी तीन गैसें वायुमंडल में ऊष्मा फँसाती हैं। Explanation: Nitrogen (N₂) is not a greenhouse gas. The other three trap heat in the atmosphere.
41. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ? Which of the following is not a green house gas ? (A) मीथेन / Methane (B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन / Chlorofluorocarbon (C) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide (D) नाइट्रोजन / Nitrogen
उत्तर: (D) नाइट्रोजन / Nitrogen
42. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा वर्ष 2023–24 में लौह-अयस्क का सर्वाधिक उत्पादक राज्य था ? Which of the following State was the highest iron-ore producing State in the year 2023–24 in India ? (A) ओडिशा / Odisha (B) कर्नाटक / Karnataka (C) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh (D) झारखंड / Jharkhand
उत्तर: (C) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh व्याख्या: 2023–24 में छत्तीसगढ़ लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य था। Explanation: Chhattisgarh was the highest iron-ore producing state in 2023–24.
43. भारत के संघीय बजट 2024-25 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटे का अनुमान कितना है ? As per Union Budget 2024-25 of India, estimated Fiscal Deficit for the Financial year 2024-25 as percentage of Gross Domestic Product is (A) 4.9 प्रतिशत / 4.9 percent (B) 3.9 प्रतिशत / 3.9 percent (C) 2.9 प्रतिशत / 2.9 percent (D) 3.5 प्रतिशत / 3.5 percent
उत्तर: (A) 4.9 प्रतिशत / 4.9 percent व्याख्या: बजट 2024–25 में राजकोषीय घाटा 4.9% GDP अनुमानित है। Explanation: Fiscal deficit estimated at 4.9% of GDP.
44. बौद्ध दर्शन के अनुसार संस्कार का कारण है According to Buddhist Philosophy, the cause of Sanskar (impressions) is (A) विज्ञान / Vigyan (Consciousness) (B) वेदना / Vedana (Sense-Experience) (C) अविद्या / Avidya (Ignorance) (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
उत्तर: (C) अविद्या / Avidya व्याख्या: बौद्ध दर्शन में अविद्या संस्कारों की जड़ है। Explanation: Avidya (ignorance) is the root cause of Samskara.
45. वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट 1878 की कानूनी से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा बंगाली समाचार पत्र रातों में अंग्रेजी समाचार पत्र में परिवर्तित हो गया ? Which of the following Bangla newspaper underwent a rapid transformation, changing overnight into an English newspaper in order to circumvent the Vernacular Press Act of 1878 ? (A) युगान्तर पत्रिका / Yugantar Patrika (B) आनन्द बाजार पत्रिका / Anand Bazar Patrika (C) समाचार दर्पण / Samachar Darpan (D) अमृत बाजार पत्रिका / Amrita Bazar Patrika
उत्तर: (D) अमृत बाजार पत्रिका / Amrita Bazar Patrika व्याख्या: अमृत बाजार पत्रिका ने रातोंरात अंग्रेजी अखबार में बदलकर कानून से बच निकला। Explanation: Converted overnight into English to evade the Act.
46. “MITTI” कैफे क्यों प्रसिद्ध है ? Why “MITTI” cafe are famous ? (A) वृद्धों द्वारा पूर्णतः प्रबंधित होने के कारण / Because they are completely managed by the senior citizens (B) महिलाओं द्वारा पूर्णतः प्रबंधित होने के कारण / Because they are completely managed by the women (C) दिव्यांगों द्वारा पूर्णतः प्रबंधित होने के कारण / Because they are completely managed by the differently abled persons (D) तृतीय लिंग के व्यक्तियों द्वारा पूर्णतः प्रबंधित होने के कारण / Because they are completely managed by the third gender people
उत्तर: (D) तृतीय लिंग के व्यक्तियों द्वारा… / third gender people व्याख्या: MITTI कैफे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों द्वारा संचालित है। Explanation: Run entirely by transgender individuals.
47. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार देश में न्यूनतम लिंगानुपात रखने वाला केन्द्रशासित प्रदेश है As per the census of India 2011, the Union Territory having lowest sex ratio in the country is (A) दादरा एवं नगर हवेली / Dadra and Nagar Haveli (B) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह / Andaman and Nicobar Islands (C) दमन और दीव / Daman and Diu (D) चंडीगढ़ / Chandigarh
उत्तर: (A) दादरा एवं नगर हवेली / Dadra and Nagar Haveli व्याख्या: 2011 में सबसे कम लिंगानुपात 774 (दादरा एवं नगर हवेली)। Explanation: Lowest sex ratio: 774 (Dadra & Nagar Haveli).
48. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा कर धारागार पर लगाया जाता था ? Which of the following was a tax levied on pastures in ancient India ? (A) अक्षयनीवी / Akshayanivi (B) भाग / Bhaga (C) भग-प्रविश्टक / Bhagna – Pravistaka (D) विवीत / Viveet
उत्तर: (A) अक्षयनीवी / Akshayanivi व्याख्या: अक्षयनीवी → चरागाहों पर कर। Explanation: Tax on pastures.
49. ‘कनिका सिवाच’ किस खेल से सम्बन्धित है ? ‘Kanika Siwach’ is related to which game ? (A) भारोत्तोलन / Weightlifting (B) लॉन्ग जम्प / Long Jump (C) हॉकी / Hockey (D) तीरंदाजी / Archery
उत्तर: (A) भारोत्तोलन / Weightlifting व्याख्या: कनिका सिवाच भारोत्तोलक हैं। Explanation: Kanika Siwach is a weightlifter.
50. जैन दर्शन के अनुसार तत्व के लक्षण हैं According to Jain Philosophy, the characteristics of Tatva (Reality) is (A) उत्पत्ति / Origination (B) क्षय / Decay (C) नित्यता / Permanence (D) उपर्युक्त सभी / All of the above
उत्तर: (D) उपर्युक्त सभी / All of the above व्याख्या: जैन दर्शन में तत्व के तीन लक्षण: उत्पत्ति, क्षय, नित्यता। Explanation: Three characteristics: Origination, Decay, Permanence.
51. छत्तीसगढ़ की एक विशेष जनजाति का निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार पशु से संबंधित है ? Among one of the special tribes of Chhattisgarh which of the following festival is related to animals ? (A) बीसू / Beesu (B) चौरा पूजा / Choura Pooja (C) सोहराई / Sohrai (D) दुस्सेहरा / Dussehra
उत्तर: (C) सोहराई / Sohrai व्याख्या: ओरांव जनजाति का सोहराई पशु-संरक्षण से जुड़ा त्यौहार है। Explanation: Oraon tribe’s animal-related harvest festival.
52. छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम बताइए जिन्हें उनकी पत्नी राजकुंवर देवी के साथ 6 माह के लिए नागपुर सेंट्रल जेल में कारावास में रखा गया था। Name the freedom fighter of Chhattisgarh who was imprisoned along with his wife Rajkunwar Devi in Nagpur Central Jail for 6 months. (A) पं. रविशंकर शुक्ल / Pt. Ravishankar Shukla (B) खूबचंद बघेल / Khubchand Baghel (C) प्यारेलाल सिंह / Pyarelal Singh (D) बैरिस्टर छेदीलाल / Barrister Chedilal
उत्तर: (D) बैरिस्टर छेदीलाल / Barrister Chedilal व्याख्या: बैरिस्टर छेदीलाल और राजकुंवर देवी को 6 माह की सजा हुई। Explanation: Imprisoned for 6 months.
53. छत्तीसगढ़ में विवाह के समय दुल्हा-दुल्हन द्वारा पहने जाने वाले परम्परागत ‘मौर/पैज’ किस वृक्ष की पत्तियों से बनाए जाते हैं ? In Chhattisgarh traditional headgear (Maur) are worn by the bride and bridegroom during marriages are made from the leaves of which tree ? (A) छिंद या छिन / Chhind or Chhin (B) कनेर / Kaner (C) बाँस / Bamboo (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
उत्तर: (A) छिंद या छिन / Chhind or Chhin व्याख्या: खजूर (छिंद) की पत्तियों से मौर/पैज बनते हैं। Explanation: Made from date palm leaves.
54. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243(ज) सम्बन्धित है Article 243(J) of the Indian Constitution is related to (A) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोक with वित्त आयोग का गठन / Constitution of Finance Commission… (B) पंचायतों के लेखाओं की संपरीक्षा / Audit of Accounts of Panchayats (C) पंचायतों के लिए निर्वाचन / Election of Panchayats (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
उत्तर: (B) पंचायतों के लेखाओं की संपरीक्षा / Audit of Accounts of Panchayats व्याख्या: अनुच्छेद 243J → पंचायतों के लेखा-परीक्षण। Explanation: Article 243J → Audit of Panchayat accounts.
55. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी महानदी की दाहिनी तटवर्ती सहायक नदी है ? Which of the following river is the right bank tributary of river Mahanadi ? (A) ईब / Ebb (B) शिवनाथ / Seonath (C) तेल / Tel (D) मांड / Mand
उत्तर: (A) ईब / Ebb व्याख्या: ईब नदी महानदी की दाहिनी सहायक है। Explanation: Ib is the right bank tributary.
56. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सौर विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) विकसित किया जा रहा है ? In which district of Chhattisgarh Solar Special Economic Zone (SEZ) is being developed ? (A) रायपुर / Raipur (B) दुर्ग / Durg (C) बिलासपुर / Bilaspur (D) राजनांदगांव / Rajnandgaon
उत्तर: (D) राजनांदगांव / Rajnandgaon व्याख्या: राजनांदगांव में सौर SEZ विकसित हो रहा है। Explanation: Solar SEZ in Rajnandgaon.
57. “भोजली” त्यौहार हेतु छोटी-छोटी टोकरियों में अंकुर किस विशेष तिथि/दिनांक को बोया जाता है ? On which special tithi/date grains are sown in small baskets for the festival of ‘Bhojali’ ? (A) श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया / Shravan Shukla Paksha Dwitiya (B) चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया / Chaitra Shukla Paksha Dwitiya (C) श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी / Shravan Shukla Paksha Panchami (D) भाद्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा / Bhadra Krishna Paksha Pratipada
उत्तर: (C) श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी / Shravan Shukla Paksha Panchami व्याख्या: श्रावण शुक्ल पंचमी को अंकुर बोए जाते हैं। Explanation: Seeds sown on Shravan Shukla Panchami.
58. छत्तीसगढ़ी कहावत “जांगर के चलत ले” का अर्थ है The meaning of Chhattisgarhi saying “Jaangar Ke Chalat Le” is (A) स्वयं पर भरोसा / To trust yourself (B) अपयश / Defamation (C) निश्चिंत जीवन जीना / Live a care-free life (D) स्वार्थी होना / Being selfish
उत्तर: (A) स्वयं पर भरोसा / To trust yourself व्याख्या: अर्थ है “अपने आप पर भरोसा रखो”। Explanation: Means “Trust yourself”.
59. कल्चुरि काल में निम्नलिखित में से कौन-सा गढ़ छत्तीसगढ़ (36 गढ़ों) में शामिल था ? During Kalchuri rule which one of the following garh was a part of Chhattisgarh (36 garh) ? (A) वृन्दावन गढ़ / Vrindavan garh (B) सेमरिया गढ़ / Semariya garh (C) पहाड़ गढ़ / Pahad garh (D) चित्र गढ़ / Chitru garh
उत्तर: (B) सेमरिया गढ़ / Semariya garh व्याख्या: सेमरिया गढ़ कल्चुरि काल के 36 गढ़ों में शामिल था। Explanation: Semariya Garh was part of the 36 Garhs.