Q. जून 2023 से शुरू की गई, कृषकों को गैर- रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहित करने वाली केन्द्र सरकार की योजना का नाम है?
(A) पी० एम० संकल्प
(B) पी० एम० नमन
(C) पी० एम० प्रणाम
(D) पी० एम० संवाद
Answer: C
मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने हेतु पीएम-प्रणाम योजना को मंजूरी दी केंद्र सरकार ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करने के मकसद से राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए 28 मई 2023 को एक नई योजना पीएम-प्रणाम को मंजूरी दी।
PM PRANAM Yojana केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इसका उद्देश्य सरकार पर सब्सिडी का बोझ कम करने के साथ खेती में रासायनिक उर्वरकों की जगह वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देना है। इसमें सरकार जैविक खेती से पैदा होने उत्पादों की मार्केटिंग पर भी जोर देगी जिससे किसानों को इसका सीधा फायदा मिल सके।
BPSC BAO Exam 2024 Answer Key | Bihar Block Agriculture Officer (BAO) Analysis