UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 All Details Check Here

राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा के संशोधित प्रारूप पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। आयोग परीक्षा प्रारूप में बदलाव से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलने का ही इंतजार कर रहा था । उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1298 पदों पर भर्ती होनी है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों का अधियाचन पहले ही भेजा जा चुका है। प्रदेश में स्थापित नए राजकीय महाविद्यालयों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के 736 पद सृजित किए गए हैं।

Also, check: UPPSC GDC Assistant Professor Age Limit

उच्च शिक्षा निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि बाकी 736 पदों का अधियाचन भी अगले सप्ताह लोक सेवा आयोग को भेज दिया जाएगा। इस तरह आयोग के पास असिस्टेंट प्रोफेसर के 1298 पदों का अधियाचन पहुंच जाएगा। अभ्यर्थी भी काफी समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं । परीक्षा में पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पूर्व में यह भर्ती केवल इंटरव्यू के माध्यम से कराई जाती थी और इंटरव्यू से पहले स्क्रीनिंग परीक्षा अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए होती थी । नई व्यवस्था में प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा होगी और इसके बाद इंटरव्यू होगा। प्रारंभिक परीक्षा अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए होगी। मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Also, check: UPPSC Assistant Professor Educational Qualifications

अब 48 नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15-15 (आठ कला, पांच विज्ञान और दो वाणिज्य) कुल 720 पदों का अधियाचन अगले सप्ताह भेजा जाएगा। शासन ने नए महाविद्यालयों में प्रवक्ता लाइब्रेरी के एक-एक पद भी सृजित किए हैं लेकिन इसकी नियमावली संशोधन की प्रक्रिया में होने के कारण इसका अधियाचन बाद में भेजा जाएगा।

आयोग के सूत्रों के अनुसार, मुख्य परीक्षा में दीर्घउत्तरीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, ताकि यह परीक्षण किया जा सके कि अभ्यर्थी को अपने विषय के बारे कितनी जानकारी है।

UPPSC GDC Assistant Professor Vacancy 2025

Exam conduct byUPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission)
Total Vacancy1298
Post NameAssistant Professor
Selection ProcessPrelims (Objective) + Mains (Descriptive) + Interview
Notification DateJuly 2025 (Expected)
Negetive Marking1/3rd in Prelims
UPPSC GDC Assistant Professor Vacancy 2025,UPPSC GDC Assistant Professor Vacancy,UPPSC GDC Assistant Professor 2025,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top