राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा के संशोधित प्रारूप पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। आयोग परीक्षा प्रारूप में बदलाव से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलने का ही इंतजार कर रहा था । उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1298 पदों पर भर्ती होनी है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों का अधियाचन पहले ही भेजा जा चुका है। प्रदेश में स्थापित नए राजकीय महाविद्यालयों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के 736 पद सृजित किए गए हैं।
Also, check: UPPSC GDC Assistant Professor Age Limit
उच्च शिक्षा निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि बाकी 736 पदों का अधियाचन भी अगले सप्ताह लोक सेवा आयोग को भेज दिया जाएगा। इस तरह आयोग के पास असिस्टेंट प्रोफेसर के 1298 पदों का अधियाचन पहुंच जाएगा। अभ्यर्थी भी काफी समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं । परीक्षा में पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पूर्व में यह भर्ती केवल इंटरव्यू के माध्यम से कराई जाती थी और इंटरव्यू से पहले स्क्रीनिंग परीक्षा अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए होती थी । नई व्यवस्था में प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा होगी और इसके बाद इंटरव्यू होगा। प्रारंभिक परीक्षा अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए होगी। मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
Also, check: UPPSC Assistant Professor Educational Qualifications
अब 48 नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15-15 (आठ कला, पांच विज्ञान और दो वाणिज्य) कुल 720 पदों का अधियाचन अगले सप्ताह भेजा जाएगा। शासन ने नए महाविद्यालयों में प्रवक्ता लाइब्रेरी के एक-एक पद भी सृजित किए हैं लेकिन इसकी नियमावली संशोधन की प्रक्रिया में होने के कारण इसका अधियाचन बाद में भेजा जाएगा।
UPPSC GDC Assistant Professor 2025 Test Series For GS Paper 1
आयोग के सूत्रों के अनुसार, मुख्य परीक्षा में दीर्घउत्तरीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, ताकि यह परीक्षण किया जा सके कि अभ्यर्थी को अपने विषय के बारे कितनी जानकारी है।
UPPSC GDC Assistant Professor Vacancy 2025
Exam conduct by | UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) |
Total Vacancy | 1298 |
Post Name | Assistant Professor |
Selection Process | Prelims (Objective) + Mains (Descriptive) + Interview |
Notification Date | July 2025 (Expected) |
Negetive Marking | 1/3rd in Prelims |
