MPPSC Prelims 2025 General Studies Model Test Paper. The MPPSC Notifications 2025 for State Services (Rajya Sewa Pariksha) Examination 2025: The recruitment drive aims to fill a total of 158 vacancies for State Services Officer level (Rajya Sewa Pariksha) posts.
The MPPSC Prelims Exam 2025 is scheduled for 16th February 2025 (Sunday).
The selection process for the MPPSC State Services & Forest Services posts consists of multiple stages: such as Prelims, Mains, Interview and the selected candidates will called for Physical Ability Test and Medical Test. The final merit list will be based on the marks obtained in the mains and interview round.
- Preliminary test
- Mains
- Interview
- Physical Ability Test
- Medical Test
Madhya Pradesh Public Service Commission releases the pattern for MPPSC exam along with the official notification. Candidates should be well-versed with the MPPSC exam pattern for each stage of the examination. These exams are usually held for different government jobs, such as Deputy Collector, Naib Tehsildar, Assistant Director, FRO and others.
Also, check: MPPSC Assistant Professor Syllabus 2025 For GS Paper I
MPPSC Prelims 2025 General Studies Model Test Paper
1. 1924 में मुम्बई में ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ की स्थापना किसके द्वारा हुई?
(A) जगजीवन राम
(B) बी. आर. अम्बेडकर
(C) घनश्याम दास बिड़ला
(D) अमृतलाल झक्कर
1. (B) जुलाई 1924 में डॉ बी आर अम्बेडकर ने मुम्बई में ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ बनाई, जिसका उद्देश्य अस्पृश्य लोगों की नैतिक तथा भौतिक उन्नति करना था.
2. काल कोठरी (ब्लैक होल) घटना को किसने सनसनीखेज बना दिया था?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) बेरेलेस्ट
(C) हॉलवेल
(D) वाटसन
2. (C) ‘ब्लैक होल’ (काल कोठरी की घटना) 20 जून 1756 को कलकत्ता के फोर्ट विलियम में घटित हुई थी. इस घटना को हालवेल ने सनसनीखेज बना दिया था, जबकि बक्सर के युद्ध उपरान्त 1765 में इलाहाबाद की सन्धि रॉबर्ट क्लाइव के समय में हुई थी.
MPPSC Prelims 16th February 2025 Question Paper With Answer Key
3. भारतीय सिविल सेवा के लिए चुने गए प्रथम भारतीय का नाम बताइए?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) आनन्दमोहन बोस
(C) गुरुदास बनर्जी
(D) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
3. (D) सत्येन्द्र नाथ टैगोर प्रथम भारतीय थे जो भारतीय सिविल सेवा में चुने गए थे, वह एक लेखक, संगीतकार, भाषाविद् भी थे. ब्रिटिशकाल में महिलाओं की स्थिति को सुधारने में इन्होंने बहुत काम किया.
4. सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
(a) रायमस 1. शाही मुद्रा रखने वाला अधिकारी
(b) कर्णिकम 2. नायक के एजेण्ट
(c) स्थानपति 3. लेखाधिकारी
(d) मुद्राकर्ता 4. राजा के आदेशों का लिपिबद्धकर्ता
कूट :
(a) (b)(c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 4 2 1 3
(D) 1 3 4 2
4. (B)
5. 1665 ई. में शिवाजी ने किस मुगल सेनानायक के साथ प्रसिद्ध ‘पुरन्दर की सन्धि’ पर हस्ताक्षर किए थे?
(A) जसवन्त सिंह
(B) जयसिंह
(C) शाइस्ता खाँ
(D) दिलेर खाँ
5. (B) औरंगजेब ने शाइस्ता खाँ के असफल होने पर शिवाजी को कुचलने हेतु आमेर के मिर्जा राजा जयसिंह को दक्षिण भेजा. वह बड़ा कुशल कूटनीतिज्ञ उसने समझ लिया था कि बीजापुर को जीतने के लिए शिवाजी से मैत्री करना आवश्यक है. अतः पुरन्दर के किले पर मुगलों की विजय और रायगढ़ की घेराबन्दी के बावजूद उसने शिवाजी से ‘पुरन्दर की सन्धि’ की.
6. निम्नलिखित में से किस एक देशी रियासत के संविधान का प्रारूप महात्मा गाँधी द्वारा तैयार किया गया था?
(A) आन्ध्र
(B) बड़ौदा
(C) जामनगर
(D) मैसूर
6. (B) देशी रियासत बड़ौदा के संविधान का प्रारूप महात्मा गाँधी द्वारा तैयार किया गया था.
7. मुगल काल में जजिया कर से सम्बन्धित निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए-
1. अकबर ने 1564 ई. में जजिया कर समाप्त किया.
2. अकबर ने 1575 ई. में जजिया कर को पुनः लागू किया.
3. अकबर ने 1579-80 में जजिया कर को पुनः समाप्त किया.
4. औरंगजेब ने 1679 में जजिया कर पुनः लागू किया.
उपर्युक्त वक्तव्यों में से कौनसे सही हैं ?
(A) 1, 2
(B) 1, 2, 3
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 1, 4
7. (C) मार्च 1564 ई. में अकबर ने सभी गैर-मुसलमानों को जजिया कर से मुक्त कर दिया था, जो उनकी आय के अनुसार लिया जाता था. इसके बदले में राज्य की ओर से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाती थी. 1575 ई में अकबर ने पुन जजिया कर हिन्दुओं पर लगा दिया, लेकिन कुछ समय बाद 1579- 80 में पुनः जजिया को समाप्त कर दिया औरंगजेब ने भी गैर-मुसलमानों पर 1679 ई. में जजिया कर लगा दिया था.
MPPSC Exam Pattern 2025, Syllabus and Other details
8. दिल्ली में पुराना किला के सामने ‘खैरुल मंजिल’ नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) हमीदा बानू बेगम
(B) सलीमा सुल्तान
(C) जीजी अंगा
(D) माहम अनगा
8. (D) माहम अनगा मुगल सम्राट अकबर की मुख्य नर्स थीं. उन्होंने मुगल वास्तुकला में 1561 CE में दिल्ली में पुराना किला के सामने ‘खैरूल मंजिल’ नामक मस्जिद का निर्माण करवाया था.
9. निम्नलिखित में से किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइंस्टीन, एच. जी. वेल्स, हैराल्ड लास्की तथा रुजवेल्ट ने सहानुभूतिपूर्ण टिप्पणियाँ कीं?
(A) आईएनए मुकदमा
(B) लाहौर षड्यंत्र मुकदमा
(C) मेरठ षड्यंत्र मुकदमा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. (C) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के समय षड्यंत्र मामले में मेरठ षड्यंत्र केस सबसे चर्चित है. अंग्रेजी सरकार ने भारत में साम्यवादी विचारधारा के प्रसार से आशंकित होकर 32 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें तीन ब्रिटिश नागरिक (फिलिप स्प्रिट, बेंजामिन फ्रांसिसी ब्रैडली एवं लेस्टर हचिन्सन) शामिल थे. यह केस मेरठ के सत्र न्यायालय में 1932 में चला एवं इस केस में आरोपियों का पक्ष पं. जवाहरलाल नेहरू, एम. सी. छागला एवं एम. ए. अंसारी जैसे वकीलों ने रखा. इस केस में आइंस्टीन, एच. जी. वेल्स, हैराल्ड लास्की एवं रुजवेल्ट ने आरोपियों के समर्थन में लेख लिखे थे.
10. निम्नलिखित में से कौन एक 1924 के कानपुर षड्यंत्र मामले में शामिल नहीं था?
(A) मुजफ्फर अहमद
(B) नलिनी गुप्ता
(C) शौकत उसमानी
(D) एम. ए. अंसारी
10. (D) 1924 में कम्युनिस्टों के खिलाफ अंग्रेजों ने कानपुर षड्यंत्र केस चलाया. इस केस में अंग्रेजों ने एस. ए. डांगे, नलिनी गुप्ता, मुजफ्फर अहमद और शौकत उस्मानी पर मुकदमा चलाया था.
11. ‘हिंडोला महल’ जिसे ‘झूलता महल’ भी कहा जाता है, मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) धार
(B) ग्वालियर
(C) दतिया
(D) उज्जैन
11. (A) हिंडोला महल एक ‘टी’ आकार की इमारत है जिसे होशंग शाह ने 1425 ई. के आसपास मांडू में दरबार हॉल या मीटिंग हॉल के रूप में बनवाया था. हिंडोला महल, बाज बहादुर का महल, होशंग शाह का मकबरा और जहाज महल धार जिले के मांडू शहर में स्थित कुछ प्रसिद्ध स्थल हैं.
The MPPSC Notifications 2025 : Age Relaxation
12. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश का राज्य पशु कौन है?
(A) बाघ
(B) शेर
(C) बारहसिंगा
(D) हाथी
12. (C) बारहसिंगा मध्य प्रदेश का राज्य पशु है. इसे दलदली हिरण भी कहा जाता है जो मुख्य रूप से उत्तरी, मध्य और उत्तर पूर्वी भारत में पाया जाता है. यह IUCN सूची में संकटग्रस्त के अन्तर्गत आता है.
13. ‘घाटीगाँव वन्यजीव अभयारण्य’ मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) रीवा
(C) दतिया
(D) उज्जैन
13. (A) घाटीगाँव वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना वर्ष 1981 में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की सुरक्षा और संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी. पिछले कुछ वर्षों में इस शानदार पक्षी की संख्या में लगातार कमी आ रही है और ऐसा लगता है कि अब केवल कुछ ही पक्षी बचे हैं.
14. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ‘शरद जोशी पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) रिपोर्ट लेखन और हिन्दी व्यंग्य
(B) कला एवं संगीत
(C) लोक कला
(D) नाटक
14. (A)
15. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिसम्बर 2024 में प्रस्तावित ‘सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय सम्मान’ किन श्रेणियों में दिया जाएगा?
(A) सुशासन, न्याय, दानशीलता, राजनय
(B) खगोल विज्ञान, ज्योतिष विज्ञान एवं प्राच्य वांग्यय
(C) रचनात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्य
(D) उपर्युक्त सभी
15. (D)
16. ‘मड़ीखेड़ा बाँध’ मध्य प्रदेश की किस नदी पर बनाया गया है?
(A) सिंध नदी
(B) चम्बल नदी
(C) यमुना नदी
(D) जोहिला नदी
16. (A) मड़ीखेड़ा बाँध (सिंध नदी पर) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित एक बहुउद्देशीय सिंचाई और 60 मेगावाट जलविद्युत् परियोजना है.
17. ‘तानसेन’ का मकबरा मध्य प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) कंडवा
17. (A) 1586 ई. में ‘तानसेन’ की मृत्यु हो गई थी. तदुपरांत ‘अकबर’ ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में उनके लिए संगमरमर का मकबरा बनवाया. तानसेन को भारतीय शास्त्रीय संगीत का जनक कहा जाता है.
MPPSC PCS Vacancy 2025 | MPPSC State Service Exam 2025 Highlights
18. मध्य प्रदेश के किस जिले को ‘सफेद बाघों की भूमि’ कहा जाता है?
(A) ग्वालियर
(B) रीवा
(C) दतिया
(D) उज्जैन
18. (B) रीवा को सफेद बाघों की भूमि के रूप में भी जाना जाता है. सफेद बाघों के अलावा, यह जिला अपने प्राकृतिक झरनों के लिए भी प्रसिद्ध है.
19. मध्य प्रदेश के कलाकार ‘उस्ताद अमीर खान’ निम्नलिखित में से संगीत की किस विधा से जुड़े हैं?
(A) ध्रुपद गायन
(B) सुगम संगीत
(C) गजल
(D) ख्याल गायन
19. (D)
20. पश्चिमी मध्य प्रदेश में नवदाटोली एक महत्वपूर्ण स्थल है?
(A) हड़प्पा संस्कृति
(B) मेगालिथिक संस्कृति
(C) मालवा संस्कृति
(D) जोर्वे संस्कृति
20. (C) पश्चिमी मध्य प्रदेश का नवदा- टोली, मालवा संस्कृति (1700 ई.पू.- 1400 ई.पू.) का एक महत्वपूर्ण स्थल है.
21. निम्नलिखित में से कौनसी मिट्टी भीगने पर मक्खन की भाँति मुलायम और सूखने पर काफी कड़ी हो जाती है?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) पर्वतीय मिट्टी
21. (C) लैटेराइट मिट्टी का निर्माण उष्ण- कटिबन्धीय भारी वर्षा के कारण होने वाले तीव्र निक्षालन क्रिया के परिणाम स्वरूप हुआ है. यह मिट्टी भीगने पर मक्खन की भाँति मुलायम और सूखने पर एकदम कठोर और ढेलेदार हो जाती है.
22. निम्नलिखित में से किसे समुद्री वर्षा वन कहा जाता है?
(A) शैवाल
(B) सागरीय कटक
(C) प्रवाल भित्ति
(D) आर्द्रभूमि
22. (C) प्रवाल भित्तियों को उनकी अधिक जैव-विविधता के कारण समुद्री वर्षा वन कहा जाता है. प्रवाल भित्तियों का निर्माण सागरीय जीव मूंगा या कोरल के अस्थि पंजरों के समेकन तथा संयोजन से होता है. प्रवाल जुजैन नामक शैवाल के साथ सहोपकारिता करते हैं. प्रवाल विरंजन के कारण प्रवालों की मृत्यु हो जाती है. प्रवाल विरंजन का सबसे प्रमुख कारण ग्लोबल वार्मिंग है.
23. स्थानीय पवनों और उनके प्रवाह क्षेत्र के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) सिमूम -अरब रेगिस्तान
(B) खमसिन -मिस्र
(C) सामून – कैलिफोर्निया
(D) लेवेंटर –स्पेन
23. (C) सामून एक गर्म स्थानीय पवन है, जो ईरान में प्रवाहित होती है, जबकि सिमूम अरब में, खमसिन मिस्र में और लेवेंटर स्पेन में प्रवाहित होती है. कुछ अन्य प्रमुख स्थानीय पवनें हैं- सिराको- इटली, सहारा मरुस्थल; पैम्पेरो-अर्जेन्टीना; पापागायो-मैक्सिको; कोइमबैंग-जावा (इंडोनेशिया); शामल- इराक.
24. निम्नलिखित में से किस सतह से सूर्यातप का सबसे अधिक परावर्तन होता है?
(A) मरुस्थलीय बालू वाली सतह
(B) घास के मैदान
(C) धान के खेत
(D) हिम आच्छादित भूमि
24. (D) किसी सतह की परावर्तन क्षमता को एल्बिडो कहा जाता है. दिए गए विकल्पों में से हिम आच्छादित भूमि से सूर्यातप का सर्वाधिक परावर्तन होता है.
25. चक्रवात के आगमन के समय निम्न-लिखित में से कौनसी घटना होती है?
(A) वायु गति मंद हो जाती है
(B) वायुदाब गिरने लगता है
(C) पक्षाभ मेघ छाने लगते है
(D) उपर्युक्त सभी
25. (D) चक्रवात सामान्यतः निम्न दाब के केन्द्र होते हैं जिसमें परिधि से केन्द्र की ओर हवाएं चलती हैं. चक्रवात में वायु प्रवाह की दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों की दिशा के विपरीत तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों की दिशा के अनुकूल होती है. चक्रवात के आगमन से पूर्व पवन गति मंद पड़ने लगती है, वायुदाब गिरने लगता है और आकाश में पक्षाभ एवं पक्षाभ स्तरी मेघ छा जाते हैं.
The MPPSC Notifications 2025 for State Services (Rajya Sewa Pariksha) Examination 2025