Q. विनिवेश से तात्पर्य है?
(1) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी क्षेत्र को बेच देना
(2) शेयर बाजार में सरकारी विनियोग में वृद्धि
(3) शेयर बाजार में सरकारी विनियोग में कमी
(4) उद्योगों का राष्ट्रीयकरण
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
विनिवेश एक ऐसी रणनीति है जिसके तहत निवेशक किसी परिसंपत्ति या परिसंपत्ति में आंशिक हिस्सेदारी को बेच देता है या उसका निपटान कर देता है। विनिवेश किसी संगठन या सरकार द्वारा किसी परिसंपत्ति या सहायक कंपनी को बेचने या उसका परिसमापन करने की क्रिया है।