RPSC Senior Teacher Exam 28 December 2024 Answer Key | Social Science 1st Shift Paper PDF download here. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 की तिथियां घोषित कर दी है। यह परीक्षा 28 से 31 दिसंबर 2024 तक कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 दिसंबर, 2024 को जारी किए। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र नंबर एवं जन्म दिनांक एंटर करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/news पर जाकर फुल शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीनियर टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक कराया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 5 बजे होगी। परीक्षा के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर, 2024 को एग्जाम केवल सिंगल शिफ्ट में ही कराया जाएगा। इस बारे में आयोग के सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 21 दिसंबर 2024 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे।
राजस्थान सीनियर टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए पहले दिन यानी कि 28 दिसंबर, 2024 को सोशल साइंस का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। सेकेंड शिफ्ट में हिंदी की परीक्षा होगी। दूसरे दिन यानी कि 29 दिसंबर, 2024 को साइंस का सब्जेक्ट होगा।
There is a total of 347 RPSC Senior Teacher Vacancy 2024 for the post of Senior Teacher (2nd Grade Teacher). Candidates must check out the following table for more information on the RPSC Senior Teacher Vacancy 2024.
RPSC Senior Teacher Vacancy 2024
Subject | Vacancy |
Sanskrit | 79 Vacancies |
Hindi | 39 Vacancies |
English | 49 Vacancies |
General Science | 65 Vacancies |
Maths | 68 Vacancies |
Science | 47 Vacancies |
Total | 347 Vacancies |
Download Link for RPSC 2nd Grade Question Paper PDF
Paper I of the RPSC 2nd Grade Exam will be conducted in the first shift of the day on 29 December 2024, which is a General Knowledge & Educational Psychology exam that tests candidates’ understanding of these areas. Once officially released, we will provide the question paper for this shift. Below, you can find the direct download link for the RPSC 2nd Grade Question Papers PDF for Paper.
Download Link for RPSC 2nd Grade Question Paper PDF: Paper of this exam focuses on the candidate’s subject-specific knowledge, evaluating their in-depth understanding of the discipline they have previously studied and aim to specialize in for the selection process. This section of the exam comprises 6 distinct subjects from which candidates pick their concerned one. Here is the table that comprehensively contains direct download links for subject-wise RPSC 2nd Grade question papers PDF.
RPSC Senior Teacher Exam 28 December 2024-1st Shift Paper PDF
RPSC Senior Teacher Exam 28 December 2024 Answer Key
The Senior Teacher written examination is scheduled for December 28, 29, 30, and 31, 2024. The exam will be conducted in two shifts: the first from 9:30 AM to 11:30 AM and the second from 2:30 PM to 5 PM. The Social Science and Hindi papers will be held on December 28, General Knowledge, Educational Psychology, and Science on December 29, Mathematics and Sanskrit on December 30, and English on December 31, 2024.
1. कनिष्क की शिरोहीन खड़ी मूर्ति जिसके निचले भाग में कनिष्क का नाम खुदा है, कहाँ से प्राप्त हुई थी?
(1) मथुरा
(2) अमरावती
(3) गांधार
(4) नागार्जुनकोंडा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
2. किस उपनिषद् में जनक की सभा में याज्ञवल्क्य व गार्गी के बीच हुए वाद-विवाद का उल्लेख है?
(1) ऐतरेय उपनिषद्
(2) कठ उपनिषद्
(3) बृहदारण्यक उपनिषद्
(4) माण्डूक्य उपनिषद
(5) अनुत्तरित प्रश्न
3. उस पुरातत्वविद् का नाम बताइये जिसने प्रथम बार पूर्व हड़प्पा संस्कृति और नगरीय हड़प्पा संस्कृति की समानताओं को रेखांकित किया।
(1) अमलानंद घोष
(2) जॉन मार्शल
(3) मॉर्टिमर व्हीलर
(4) डी. एच. गार्डन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
4. निम्नलिखित में से किसने “नमक मार्च” की तुलना नेपोलियन के पेरिस मार्च से की थी ?
(1) श्री ब्रेल्सफोर्ड
(2) चितरंजन दास
(3) सुभाष चन्द्र बोस
(4) जे. एल. नेहरू
(5) अनुत्तरित प्रश्न
5. ब्रिटिश सरकार द्वारा महात्मा गांधी को दी गई उपाधि, जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन के दौरान त्याग दिया था, वह थी –
(1) हिंद केसरी
(2) माननीय ‘सर
(3) कैसर-ए-हिन्द
(4) राय बहादुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
6. निम्नलिखित में से कौन फ्रांस के कॉडेलियर्स क्लब’ का सदस्य नहीं था?
(1) सेंटन
(2) मैराट
(3) हैबर्ट
(4) रोवेस्पियरे
(5) अनुत्तरित प्रश्न
7. उस अंग्रेज का नाम बताइए जिसने 1857 के विद्रोह को “राष्ट्रीय विद्रोह” कहा था?
(1) डब्ल्यू टेलर
(2) सर जेम्स आउट्रम
(3) टी.आर. होम्स
(4) जमिनी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
8. सर विलियम जोन्स ने चन्द्रगुप्त मौर्य का समीकरण निम्न में से किससे किया?
(1) अमित्रोवेट्स
(2) सैण्ड्रोकोटस
(3) एग्रामेस
(4) एलिनोचेड्स
(5) अनुत्तरित प्रश्न
9. शिवाजी के प्रशासन में लेखाकार को पुकारा जाता था?
(1) सुरूनावीस
(2) मजूमदार
(3) पंडितराव
(4) दबीर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Q) ताजमहल के गुंबद निर्माण का कार्य किसने किया?
(1) गेरोनिमो वेरोनियो
(2) उस्ताद ईसा इपसी
(3) उस्ताद अहमद
(4) इस्माइल खान
(5) अनुत्तरित प्रश्न