Q. निम्नलिखित में से कौन-सा लोहे का अयस्क है?
(A) सिनेबार
(B) बॉक्साइट
(C) लिमोनाइट
(D) पाइरॉइट
Answer: C
- सिनेबार, जिसे मरकरी सल्फाइड (HgS) भी कहा जाता है, पारे का मुख्य अयस्क खनिज है।
- बॉक्साइट एल्युमिनियम से भरपूर अयस्क है जिसका उपयोग एल्युमिनियम उत्पादन और रसायनों या सीमेंट के उत्पादन के लिए किया जाता है.
- लिमोनाइट एक लौह अयस्क है जो अलग-अलग संरचना में हाइड्रेटेड आयरन (III) ऑक्साइड-हाइड्रॉक्साइड के मिश्रण से बना होता है।