UPESSC (UPHESC) Assistant Professor 2024 Adv 51 GK Paper Test 3

Uttar Pradesh Education Service Selection Commission (UPESSC) earlier UPHESC, Assistant Professor 2024 Adv 51 GK Paper 1 Test 3.

1. साइमन कमीशन की नियुक्ति निम्नलिखित में से किस वायसराय के दौरान हुई थी?

(a) लॉर्ड इरविन

(b) लॉर्ड रीडिंग

(c) लॉर्ड हार्डिंग II

(d) लॉर्ड लिनलिथगो

2. हाल ही में खबरों में रही समृद्ध (SAMRIDH) योजना का संबंध किससे है?

(a) स्टार्ट-अप

(b) शिक्षा

(c) स्वास्थ्य देखभाल

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Read moreCurrent Affairs India Yearbook 2024 PDF for UPSC, State PSC Civil Services and other competitive exams

3. 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार, अवशिष्ट शक्ति निम्नलिखित में से किसे दी गई थी?

[A] विधान सभा

[B] भारत के राज्य सचिव

[C] भारत के वायसराय

[D] भारत के बादशाह

4. “शिक्षक की कथनी और करनी में भेद नहीं होना चाहिए” यह कथन किसका है?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(B) महात्मा गाँधी

(C) जाकिर हुसैन

(D) मदन मोहन मालवीय

5. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

[A] 15 वर्ष

[B] 20 वर्ष

[C] 25 वर्ष

[D] 30 वर्ष

Read more[MCQs] Current Affairs 2024 Year Book | Current Affairs Multiple Choice Questions Yearbook PDF Download

6. हाल ही में ‘याउंडे डिक्लेरेशन’ चर्चा में था, यह निम्न में से किससे संबंधित है?

(a) साइबर सुरक्षा

(b) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

(c) समुद्रीय सुरक्षा

(d) मलेरिया रोग

7. जीमेल में ईमेल अटैचमेंट आकार सीमा क्या है?

(a) 10 MB

(b) 15 MB

(c) 25 MB

(d) 40 MB

8. जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अनुपस्थित होते हैं तो सर्वोच्च न्यायाधीश राष्ट्रपति के कार्यों को हाथ में लेता है। ऐसा भारत में कितनी बार हुआ है?

[A] केवल एक बार

[B] दो बार

[C] तीन बार

[D] चार बार

Also, check: UPESSC (UPHESC) Assistant Professor 2024 Adv 51 GK Paper Test 1

9. डाटा प्रोसेसिंग में SAP का संक्षिप्त रुप क्या है?

(a) सिस्टम, एप्लीकेशन, प्रोडक्ट

(b) सेल्स, अलोकेशन, परचेज

(c) सिस्टम, ऑथोराइजेशन, प्रोग्राम

(d) सिस्टम, एल्गोरिदम, प्रोसेस

10. नदियों और उनकी सहायक नदियों के सन्दर्भ में कौन सा जोड़ा सही नहीं है?

1. यमुना – सिंध, बेतवा, केन

2. ब्रहमपुत्र – दिबांग, लोहित, तीस्ता

3. नर्मदा – पूर्ण, गिरना, अमरावती

4. कृष्णा – प्राणहिता, मुसी, सिलेरू

[A] 3 और 4

[B] 1, 2 और 3

[C] 2, 3 और 4

[D] उपरोक्त में से कोई भी नहीं

11. इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?

(a) ‘सखी’

(b) ‘मदद’

(c) ‘आकाश’

(d) ‘समर्थ’ 

Also, check: UPESSC (UPHESC) Assistant Professor 2024 Adv 51 GK Paper Test 2

12. बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड निम्नलिखित में से किसका माप है?

[A] मेटाबोलिज्म दर

[B] प्रदूषण

[C] जल स्त्रोतों में ऑक्सीजन का घनत्व

[D] पौधों की पत्तियों द्वारा ऑक्सीजन उत्पादन की दर

13. कौन सा कथन असत्य है?

[A] चावल उड़ीसा की वाणिज्यिक फसल है।

[B] कॉफी कर्नाटक की प्रमुझ फसल है।

[C] मूंगफली गुजरात की खरीफ फसल है।

[D] मेघालय भारत का सबसे बड़ा अनानस उत्पादक राज्य है।

14. हाल ही में चर्चा में रहा ‘कोविन्द समिति’ निम्न में से किससे संबंधित है?

(a) न्यायाधीशों की नियुक्ति

(b) एक साथ चुनाव 

(c) इलेक्टोरल बांड

(d) समान नागरिक संहिता

15. अमरावती, अर्कविथी, भवानी, चिन्नार, हेमावती, होननिहोल, काबिनी इत्यादि किसकी सहायक नदियां हैं?

[A] कावेरी

[B] कृष्णा

[C] गोदावरी

[D] नर्मदा

16. निम्नलिखित में कौन सा प्रत्यक्ष कर है?

[A] एक्सआइज ड्यूटी

[B] सेल्स टैक्स

[C] VAT

[D] आयकर

17. चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ मान्यता दे दी, इसका क्या नाम रखा गया था?

(a) ‘अटल’

(b) ‘शिव शक्ति’

(c) ‘सार्थक’

(d) ‘अभय’

18. राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) जमशेदपुर

(b) हैदराबाद

(c) मुंबई

(d) जयपुर

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य नहीं है?

(a) स्कूल की कार्यात्मक स्थिति सुधारना

(b) बच्चों को उनके अध्ययन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्रेरित

(c) बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करना

(d) प्रभावी अध्ययन के लिए स्वस्थ और संज्ञानात्मक पर्यावरण आयोजित करना

20. Match List-I with List-II

List-I (Level of teaching)                  List-II (Main proponent)

A. Memory level                              I. Herbart

B. Understanding level                  II. Morrison

C. Reflective level                            III. Hunt

Codes:

(a) A-I, B-II, C-III

(b) A-I, B-III, C-II

(c) A-II, B-III, C-I

(d) A-II, B-I, C-III

UPESSC UPHESC Assistant Professor (Advt 51) GK Paper 1 Practice Question (MCQs)

Answer key – Click

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top