[Test 10] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

[Test 10] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan.

RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper 3: RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper III.

RPSC has announced the date of exam for Rajasthan Assistant Professor 2023. The exam date for RPSC Assistant Professor 2023 is 7th January 2024. The date 7th January 2024 is for General Studies of Rajasthan Paper-III.

Read moreRajasthan Current Affairs 2023-2024 PDF Download in English and Hindi PDF Download

Rajasthan GK Notes | History | Polity | Geography | Economy | Art & Culture | Current Affairs

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released the latest notification for the recruitment of 1913 Assistant Professors in the College Education Department of the Government of Rajasthan.


RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3 – Click Here


[Test 10] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

1. राज्य का पहला ऐसा कौन-सा जिला है, जहाँ दो लवकुश वाटिका विकसित की गई हैं?

(a) बीकानेर

(b) कोटा

(c) उदयपुर

(d) अलवर

2. राजस्थान वित्त कॉर्पोरेशन (RFC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1951

(B) 1956

(C) 1947

(D) 1955

3. स्मार्ट सिटीज मिशन (SCM) के तहत राज्य पुरस्कारों में राजस्थान का कौन- सा स्थान है?

(a) तीसरा

(b) चौथा

(c) पहला

(d) पांचवा

4. चन्द्रयान-3 में लैमिनेट मेटेरियल के रूप में उपयोग किये जाने वाला प्रोडक्ट राज्य के किस जिले से नि:शुल्क भेजा गया है?

(a) जयपुर

(b) भीलवाड़ा

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर    

5. ‘मुहणोत नैणसी’ किस राज्य का दीवान था?

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) उदयपुर

[Test 9] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

6. निम्न में से किस लोक देवी को “थार की वैष्णो देवी” कहा जाता है?

(A) जीण माता

(B) चामुण्डा माता

(C) ज्वाला माता

(D) तनोट माता

7. ‘‘गीत गोविंदसार’ का संबंध निम्न में से किस चित्रशैली से है?

(A) मारवाड़

(B) किशनगढ़

(C) मेवाड़

(D) ढूंढाड़

8. राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023 के संबंध में कौनसा तथ्य सही नहीं है?

(a) 24 घंटे में अंतिम संस्कार

(b) परिजन द्वारा शव नहीं लेने पर पांच वर्ष की सजा

(c) परिजन द्वारा अंतिम संस्कार नहीं करने पर लोक प्राधिकारी अंतिम संस्कार करा सकेगा

(d) परिजन से इतर अन्य व्यक्ति द्वारा शव को विरोध के लिए इस्तेमाल करने पर 6 माह से 5 वर्ष तक की सजा

9. मत्स्य संघ का बृहत् राजस्थान में विलय कब हुआ?

(1) 18 अप्रैल, 1948

(2) 30 मार्च, 1949

(3) 15 मई, 1949

(4) 18 मार्च, 1948

10. राजस्थान का निम्न में से किसके उत्पादन में प्रथम स्थान है?

(a) गन्ना

(b) कपास

(c) सरसों

(d) चावल

RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3

11. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ‘लैब टेक्नीशियन’ का पदनाम बदलकर क्या रखा गया है?

(a) मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट

(b) लैब टेक्निकल ऑफिसर

(c) मेडिकल लेबोरेट्री

(d) सीनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट

12. खाटू श्यामजी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(a) झुंझूनू

(b) सीकर

(c) चूरू

(d) बीकानेर

13. राजा सवाई जयसिंह II ने ‘जन्तर मन्तर’ निम्न में से किस शहर में नहीं बनवाया?

(a) जयपुर

(b) बनारस

(c) मथुरा

(d) अयोध्या

14. रणकपुर का प्रसिद्ध जैन मन्दिर किस जिले में स्थित है?

(a) सिरोही

(b) पाली

(c) उदयपुर

(d) जालोर

15. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?

(a) सांगानेर, जयपुर जिले में

(b) तबीजी, अजमेर जिले में

(c) मथानिया, जोधपुर जिले में

(d) आबूरोड, सिरोही जिले में

16. टंगस्टन का उत्पादन निम्न में कहाँ की खदान में होता है?

(A) डेगाना

(B) गुजरवाड़ा

(C) बांदर सिंदरी

(D) देवड़ा

17. निम्न में से कौन-सा यंत्र राजस्थान के तेरहताली नृत्य में काम नहीं आता?

(A) मंजीरा

(B) तानपुरा

(C) चौतारा

(D) डेरु

18. राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों का हृदय स्थल कौन-सा है, जिसे मल्टी- कल्चरल सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) रविंद्र मंच, जयपुर

(b) अल्बर्ट हॉल, जयपुर

(c) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

(d) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

19. जनजातीय एवं पहाड़ी क्षेत्रों के बालक- बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने हेतु राज्य में कितने ‘माँ-बाड़ी’ केंद्रों का संचालन किया जा रहा है?

(a) 2174

(b) 2838

(c) 3034

(d) 2535

20. पंजाब सरकार ने ‘रंगला पंजाब’ पर्यटन शिखर सम्मेलन का रोड शो राजस्थान में कहाँ आयोजित किया है?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Read moreRajasthan Current Affairs 2023-2024 PDF Download in English and Hindi PDF Download

21. ‘तुंगा का युद्ध’ किस वर्ष लड़ा गया?

(A) 1777

(B) 1787

(C) 1789

(D) 1790

22. राजस्थान के किस बांध को ‘अमृत सरोवर’ के नाम से जाना जाता है?

[A] जवाई बांध

[B] सोम कागदर बांध

[C] उदय सागर बांध

[D] स्वरूप सागर बांध

23. निम्नलिखित में से कौन सी नदियों का उद्गम राजस्थान में नहीं है?

A. कालीसिन्ध

B. बेड़च

C. पार्वती

D. बाणगंगा

(1) C और D सही हैं

(2) B और D सही हैं

(3) A और C सही हैं

(4) A और B सही हैं

24. गलत युग्म चुनिए:

(1) अरथूना मंदिर – डूंगरपुर

(2) त्रिपुरा सुंदरी मंदिर – बाँसवाड़ा

(3) सलीम सिंह जी की हवेली – जैसलमेर

(4) जसवंत थड़ा – जोधपुर

25. निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग कोशवर्द्धन दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है?

(1) तवनगढ़ दुर्ग

(2) सिवाना दुर्गं

(3) अलवर का बाला दुर्ग

(4) शेरगढ़ दुर्ग

26. लोक देवता हरभूजी का मुख्य मन्दिर कहाँ स्थित है?

(1) कोलू में

(2) बेंगटी में

(3) साबला में

(4) सामलिया में

27. ब्लू पॉटरी को राजस्थान में किस शासक द्वारा लाया गया?

(A) महाराजा राम सिंह

(B) महाराजा मान सिंह

(C) महाराजा माधो सिंह

(D) महाराजा भवानी सिंह

28. निम्न में से कौन-सा गरासिया जनजाति से सम्बन्धित नृत्य है?

(A) घुड़ला

(B) वालर

(C) गैर

(D) गवरी

29. निम्न में से कौन-सा अभ्यारण्य चुरु जिले में अवस्थित है?

(A) घाना अभयारण्य

(B) सज्जनगढ़

(C) शैरगढ

(D) ताल छापर

30. कौन सा सुमेलित नहीं है?

उद्योग –          स्थिति

(1) टायर ट्यूब –             अलवर

(2) पॉलिमर –                 शाहपुरा

(3) हाई टेक ग्लास –       धौलपुर

(4) सफेद सीमेण्ट – निम्बाहेड़ा

31. उन जिलों के समूह का चयन कीजिए जहाँ 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत 60% से अधिक था?

(1) डूंगरपुर, उदयपुर तथा प्रतापगढ़

(2) डूंगरपुर, उदयपुर तथा दौसा

(3) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा उदयपुर

(4) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़

32. खेरी तथा लोही नस्लें हैं:

(1) क्रमशः बकरी तथा भेड़ की

(2) क्रमशः भेड़ तथा बकरी की

(3) क्रमशः भेड़ तथा ऊँट की

(4) क्रमशः ऊँट तथा भेड़ की

33. ‘कर्क रेखा’ राजस्थान के किस भाग से गुजरती है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) मध्य

(D) पूर्वी

34. ‘तख्त सागर’ नामक जल काय राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) जालौर

(D) झुन्झुनु

35. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) राजस्थान से नहीं निकलता है?

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8

(b) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9

(c) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12

(d) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14

36. राजीव गांधी ट्राईबल यूनिवर्सिटी की स्थापना कहाँ होगी?

(a) उदयपुर

(b) बांसवाड़ा

(c) डूंगरपुर

(d) भीलवाड़ा

37. निम्नलिखित में से राजस्थान में किस प्रकार के वन सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं?

(1) शुष्क सागवान वन

(2) खैर वन

(3) मिश्रित पतझड़ी वन

(4) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन

38. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, वर्ष 2021-22 में देश में मूँगफली उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान था?

(1) तीसरा

(2) चौथा

(3) पहला

(4) दूसरा

39. राजस्थान में स्थित ‘वागड़’ नामक ऊबड़-खाबड़ सतह एवं विच्छेदित स्थलाकृति किस नदी कार्य के द्वारा निर्मित है? (1) चंबल

(2) माही

(3) बनास

(4) लूनी

40. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (ARID ZONE FOREST RESEARCH INSTITUTE AFRI) कहाँ स्थित है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) जोधपुर

(c) डूंगरपुर

(d) जैसलमेर

41. राजस्थान सरकार द्वारा 1981 में घोषित मानक चैन का नाम है?

(a) गन्टर चैन

(b) मीटर चैन

(c) अकबरी चैन

(d) शाहजहानी चैन

42. फुटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की महिला व पुरुष टीम ने क्रमश: कौन-से पदक जीते हैं?

(a) कॉस्य व स्वर्ण

(b) स्वर्ण व कॉस्य

(c) रजत व स्वर्ण

(d) कॉस्य व रजत

43. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय नवीनीकरण मिशन (JNNURM) के अन्तर्गत निम्न में से एक शहर इस मिशन के अन्तर्गत नहीं है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) अजमेर

(d) पुष्कर

44. चित्तौड़ दुर्ग में स्थित ‘कीर्ति स्तम्भ’ किसको समर्पित है?

(a) जैन तीर्थकर आदिनाथ

(b) महावीर स्वामी

(c) राणा सांगा

(d) राणा कुम्भा

45. मारवाड़ के जोगियों द्वारा गोपीचन्द भृतहरी, निहालदे आदि के ख्याल गाते समय निम्न में से किस वाद्य का प्रयोग किया जाता है?

(a) चंग

(b) सारंगी

(c) नगाड़ा

(d) अल

46. ‘उरिया पठार’ राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?

(A) सिरोही

(B) उदयपुर

(C) डुंगरपुर

(D) बाँसवाड़ा

47. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

नदी का नाम               उद्गम स्थान

(a) बनास                  कुम्भलगढ़ के निकट खमनौर

(b) चम्बल                  महू

(c) काली सिन्ध                  मध्य प्रदेश

(d) माही नदी             बूंदी की पहाड़िया

48. सुलतान अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति जो रणथम्भौर के किले की घेराबंदी के समय मारा गया था?

(1) नुसरत खाँ

(2) मुहम्मद खाँ

(3) उलूघ खाँ

(4) जलाल खाँ

49. ‘राजस्थान प्रशासनिक सुधार समिति’, 1963 किसकी अध्यक्षता में गठित हुई थी?

(a) हरीश चन्द्र माथुर

(b) मोहन मुखर्जी

(c) शिवचरण माथुर

(d) मीठा लाल मेहता

50. वारसा, पोलैंड में आयोजित हो रही सीनियर, अंडर-20 व अंडर-17 ‘वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप’ में राज्य की कौन- सी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं?

(a) समीक्षा चौधरी

(b) सृष्टि चौधरी

(c) मंजू चौधरी

(d) विकल्प (a) व (b) दोनों

Read more(MCQ) Ancient History of Rajasthan PDF Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top